अब हर व्यक्ति पर पहुंचेगा स्वास्थ लाभ, उत्तराखंड की चौपाल योजना से हर गरीब तक होगी मुफ्त स्वास्थ सेवा

sajidjaar

आयुष्मान भव अभियान के तहत उत्तराखंड सरकार ने एक नई योजना शुरू की है, अब हर गांव में स्वास्थ्य चौपाल योजना का आयोजन किया जाएगा। इस स्वास्थ्य योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि प्रत्येक व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न सेवाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचा सके। जिसमें आयुष्मान कार्ड बनाने, डिजिटल हेल्थ आईडी के साथ-साथ विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं और सेवाओं की जानकारी देने के लिए आयुष्मान सभाओं का आयोजन किया जाएगा।

क्या योजना के तहत घर-घर बनेंगे आयुष्मान और आभा कार्ड

प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने एक बयान में बताया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों पर 17 सितम्बर से 31 दिसम्बर तक पूरे प्रदेश में आयुष्मान भव अभियान चलाया जायेगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा।

इसके तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान के साथ-साथ अंगदान एवं रक्तदान हेतु पंजीकरण एवं स्वैच्छिक रक्तदान अभियान चलाया जायेगा। प्रदेश पखवाड़े में आयोजित कार्यक्रमों में स्वैच्छिक रक्तदान हेतु एक लाख लोगों का पंजीकरण किया जायेगा, जिसमें सभी सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख एवं स्थानीय जन प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

लोगो को जागरूख करना भी होगा इस योजना का मुख्य उद्देश्य

डॉ. रावत ने कहा कि आयुष्मान भव अभियान के तहत गांवों और कस्बों में स्वास्थ्य चौपाल में अधिक से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड और आभा कार्ड (डिजिटल हेल्थ आईडी) बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड और आभा कार्ड बनाने के बाद ग्राम पंचायत और शहरी वार्डों को आयुष्मान गांव और आयुष्मान शहरी वार्ड का दर्जा दिया जाएगा।

विभागीय मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि अभियान के दौरान आयुष्मान भारत हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, उप जिला अस्पतालों में आयुष्मान मेलों का आयोजन कर आम लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जायेगी तथा 10 संचारी रोगों की निःशुल्क जांच की जायेगी। इस अवसर पर किया जायेग, लेकिन लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया जाएगा।

Leave a comment